सांसद मनीष तिवारी ने किया मनीमाजरा में सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन
रागा न्यूज़,चंडीगढ़। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व आनंदपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी ने मनीमाजरा में श्री माता राज कौर गुरुद्वारा व आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी का उद्घाटन किया। सासंद मनीष तिवारी ने लोगो की मांग पर इस इलाके में सीसीटीवी लगाने के लिए सासंद निधि से 2 लाख रुपये दिए थे। इस रकम की मदद से डेरा साहिब गुरुद्वारा, श्री माता राज कौर गुरुद्वारा, गोविंदपुरा जट्ट धर्मशाला, भारामल कुआं, व विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इस मौके पर वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की पार्षद दर्शना रानी भी मौजूद रही और उन्होंने सांसद मनीष तिवारी का कैमरे लगाने पर धन्यवाद किया।
इस मौके पर सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि मनीमाजरा की जट्ट सभा की ओर से इलाके में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की मांग की थी। जिसे देखते हुए उन्होंने अपने सांसद निधि से यह कैमरे लगवाए। ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। वहीं तिवारी की इस मदद पर जट्ट सभा के प्रधान कर्म सिंह ने मनीष तिवारी का आभार जताते हुए उनको सिरोपा डालकर सन्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रुप से कर्म सिंह प्रधान जट सभा , इमरान मंसूरी, बलजिंदर सिंह, कर्म सिंह लंबरदार, सत्येंद्र कुमार देओल हीरा प्रधान शेर सिंह शमीम अहमद, नेतराम राणा, निखिल, मोहम्मद आरिफ तथा अन्य कई लोग मौजूद रहे।