मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया फैक्टरी व दुकानों के श्रमिकों व मजदूरों के लिए विशाल भंडारा

फैक्टरी को चलाने में श्रमिकों व मजदूरों की अहम भूमिका:अवि भसीनचंडीगढ़ 3 जनवरी 2023: फेज 2 स्थिति औधोगिक क्षेत्र की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने नव वर्ष पर फेज 2 में स्थित दुकानों व फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिकों व मजदूरों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया और उनको फैक्टरी में अताह परिश्रम करने के लिए सम्मानित करने के साथ साथ उनको नव वर्ष की बधाई भी दी।इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में चंडीगढ़ प्रशासक की एडवाइजरी कॉउंसिल के मेंबर व भाजपा मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्यों में नवनीत, राजपाल मालिक, टिक्का सिंह, अमित, राहुल, विनय, शिवम भी उपस्थित थे।इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने अवि भसीन का गर्म जोशी कर साथ स्वागत किया और मेंमबर एडवाइजरी कॉउंसिल बनने पर बधाई दी। जिस पर अवि भसीन ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर दुकानों व फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों व मजदूरों को लंगर भी वितरित किया और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए अवि भसीन ने कहा कि एसोसिएशन इस प्रकार का आयोजन करना श्रमिकों व मजदूरों के लिए एक सम्मान है, जो एक सरहानीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकान व फैक्टरी को चलाने में मजदूरों की अहम भूमिका होती है। वे इसकी रीढ़ की हड्डी के भांति होते हैं। बिना इनके कोई भी फैक्टरी गतिशील नही हो सकती है। वे अपनी मेहनत के बलबूते पर किसी भी फैक्टरी को ऊंचाइयों तक पहुँचा सकते हैं