चीन में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से दुनियाभर के कई देशों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि कोरोना के दो वैरिएंट ने सबसे ज्यादा संक्रमण को फै
चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने दुनियाभर की चिंता को बढ़ा दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार कोरोना के दो सब वैरिएंट BA.5.2 व BF.7 ने सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलों को बढ़ाया है। चीन में कोरोना के मामलों की बढ़ोत्तरी के लिए यही दो सब वैरिएंट जिम्मेदार हैं। इन दो वैरिएंट के अलावा चीन में कोई और बड़ा वैरिएंट नहीं है जो संक्रमण को बढ़ा रहा है। 2000 से अधिक लोगों के सैंपल की जीनोम की 1 दिसंबर 2022 के बाद सिक्वेंसिंग की गई, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह जानकारी दी गई है।