Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया

Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. विमान हादसे में अब तक 40 मौत की पुष्टि हो चुकी है. कहा ये भी जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. विमान में पांच भारतीय और 14 विदेशी नागरिक भी सवार थे. विमान काठमांडू से पोखरा जाते वक्त क्रैश हुआ. क्रैश विमान येति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया है कि विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यात्रियों में 2 बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक थे। नेपाल हवाई प्राधिकरण के अनुसार विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। दुर्घटना के बाद पूरा प्लेन जल कर खाक हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर तक 16 शव निकाले गये। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। अधिक ब्यौरे का इंतजार है।