जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसके साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए आने जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबुग मागम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। एक ठिकाने पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

जम्मू कश्मीर के हाइवे पर CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ हैं इस हमले में CRPF के 13 जवान के शहीद होने की खबरें आ रही है इसमें 20 जवान घायल भी हुए है। कहा जा रहा हैं हाइवे पर खड़ी कार पर घात लगा कर हमला किया गया है पहले हाइवे पर IED ब्लास्ट हुआ उसके बाद फायरिंग की गई हैं। खबरों के अनुसार इस बड़े हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद ने ली हैं।

आपको बता दे की 13 फरवरी को भी पुलवामा में आतंकवादी हमला किया गया था। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद भी हो गया। वहीं, एक अन्य सैनिक घायल भी हुआ है।