राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम

रागा न्यूज जोन चंडीगढ़ करमजीत परवाना :- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नंबर 8 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत पोस्टर, पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, भाषण, प्रश्नोत्तरी एवम लड़कियों की खेलें इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई डा तान्द्रा बिश्वास ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाई पर बच्चों और उनके परिजनों को भाषण देकर जागरूक किया। इस दौरान एक्टिविटी इंचार्ज सीमा गुलाटी ने स्कूली छात्राओं से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत पोस्टर, पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस बारे में अध्यापिका सीमा गुलाटी ने बताया कि भारत में आज के दिन यानी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इसकी शुरुआत की थी। गर्ल चाइल्ड डे को मनाने के लिए 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लड़कियों के बचाव, उनको स्वास्थ और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है।