मोहाली।
गणतंत्र दिवस को लेकर मोहाली पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से इलाके में ऑपरेशन ईगल-2 की शुरुआत की जा चुकी है। जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, सराय, धर्मशालाओं आदि में चेकिंग की जा रही है। वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास भी चैकिंग की जा रही है।
पंजाब में लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। जिसके चलते जिले में आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं जिला पुलिस के मुताबिक जमानत पर बाहर आए अपराधियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। उनके ठिकानों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्य संदिग्धों से भी लगातार पूछताछ हो रही है।
चेकिंग अभियान में जिले के एसएसपी संदीप गर्ग और डीआईजी (रोपड़ रेंज) गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी शामिल हो रहे हैं। पुलिस ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स पर भी कार्रवाई में लगी हुई है। जगह-जगह नाकेबंदी कर पेट्रोलिंग की जा रही है। जिले में कुल 21 नाके लगाए गए हैं।
इस बारे में गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना कि जिले के होटलों में विशेष चैकिंग की जा रही है जहां 26 जनवरी को लेकर संदिग्ध लोग आकर ठहर सकते हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी सामान की चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं उन जगहों की विशेष रूप से चैकिंग की गई जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आकर छुप सकते हैं।